राशियों के लिंग , दिशा और स्वभाव की संपूर्ण जानकारी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती है। हर राशि का अपना स्वभाव, लिंग और दिशा होते हैं। राशियों के स्वामी के स्वभाव और वह किस लिंग के हैं, इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है। भृगु संहिता ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि का अपना एक स्वभाव होता है। मनुष्य के जीवन पर राशि और ग्रह नक्षत्रों का विशेष प्रभाव दिखता है। लोग दिन चर्या की शुरुआत राशिफल देख कर करते हैं । यह सर्वमान्य है कि ग्रह व दशा की गिनती राशि के फलानुसार होता है। आइए हम विस्तार से जाने किस राशि का प्रभाव, किस जातक पर , किस तरह पड़ेगा। उसकी जाति और स्वभाव कैसा है।
मेष-मेष राशि के जातक पुरुष जाति के होते हैं। वे पूर्व दिशा के स्वामी हैैं । इनका स्वभाव साहसी, अहंकारी तथा मित्रोंं के प्रति दयालु होते हैं।
वृष-वृष राशि के जातक स्त्री जाति के होते हैं।वे दक्षिण दिशा के स्वामी हैं । इनका स्वभाव स्वार्थी और लालची हैं ,तथा सांसारिक कामों में दक्ष और बुद्धिमता सेेे काम कर वाले होते हैं।
मिथुन-मिथुन राशि केे जातक पुरुष जाति के होते हैं। यह पश्चिम दिशा केे स्वामी है। इस राशि केे लोग शिल्पी और शिक्षा जगत में कार्य करने वाले होते हैं।
कर्क-कर्क राशि के जातक स्त्री जाति के होते हैं। उत्तर दिशा केे स्वामी हैं। इस जातक के लोग समय अनुसार चलते हैं और सांसारिक उन्नति में निरंतर प्रयास करते रहते हैं।
सिंह-सिंह राशि के जातक पुरुष जाति के होते हैं। पूर्व दिशा के स्वामी हैं। उसने स्वभाव उष्म और पुष्ट शरीर वाले और इनका स्वभाव मेष राशि के जातक जैसा होता है।
कन्या-कन्या राशि केेे जातक स्त्री जाति और दक्षिण दिशा केे स्वामी के होते हैं। इस राशि केे जातक अपने उन्नति और सम्मान पर अधिक ध्यान देते हैं साथ ही मिथुन राशि केेे जातक सामान इनका स्वभाव होता है।
तुला-तुला राशि वाले पुरुष जाति के और पश्चिम दिशा के स्वामी होते हैं । इनका स्वभाव ज्ञान प्रिय, राजनीतिक विचारशील और इनमे कार्य संपादन की अधिकता पाई जाती है।
वृश्यिक-वृश्यिक राशि वाले पुरुष स्त्री जाति और उत्तर दिशा के स्वामी होते हैं। इस जाति के जातक निर्मल, स्पष्ट वादी, हठी , दंभी तथा दृृ़ढ प्रतिज्ञा वालेे होते हैं।
धनु-धनु राशि वाले जातक पुरुष जाति के और पूर्व दिशा के स्वामी होते हैं । इनका स्वभाव करुणा मय, अधिकार प्रिय और मर्यादा युक्त होता है।
मकर-मकर राशि वाले जातक स्त्री जाति के और दक्षिण दिशा के स्वामी होते हैं । यह स्वभाव के ऊंच स्थिति वाले और अभिलाषी होते हैं।
कुंभ-कुंभ राशि के जातक पुरुष जाति के पश्चिम दिशा के स्वामी होते हैं ।
उनका स्वभाव उष्म, क्रूर ,क्रोधी , शांत और धार्मिक होते हैं।
मीन-मीन राशि के लोग स्त्री जाति के और उत्तर दिशा के स्वामी होते हैं। इनका स्वभाव श्रेष्ठ दयालु तथा दानशीलता होता है।